Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedआश्रितों को चार-चार लाख रुपिए  मुआवजा देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

आश्रितों को चार-चार लाख रुपिए  मुआवजा देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

बेलागंज में वज्रपात से 5 किसानों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक


गया। जिले के बेलागंज प्रखंड स्थित पनारी गांव में आज शाम वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

साथ ही वज्रपात से घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular