भागलपुर से बालमुकुंद कुमार की रिपोर्ट
भागलपुर ।भागलपुर हम फूल नहीं चिंगारी हैं हम भारत की नारी हैं, मंगल पांडे खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम, सुधरो गे नहीं तो सुधार देंगे कुर्सी से उतार देंगे,इन सभी नारों से आज भागलपुर शहर गुंजायमान हो गया. एनएचएम के ANM R कर्मियों द्वारा आज 30 वें दिन भी हड़ताल जारी रही. इन सभी कर्मियों द्वारा सरकार के विरुद्ध मसाला जुलूस और कैंडल मार्श निकाल कर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन भागलपुर के कंबाइंड बिल्डिंग से निकालते हुए बड़ी पोस्ट ऑफिस, घंटाघर चौक होते हुए रेलवे स्टेशन के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक तक गई फिर वहाँ से जुलूस पुनः पूर्व स्थान की ओर लौट गई. इन सभी कर्मियों की मुख्य रूप से तीन मांगे थी जिसमें पहला मांगे समान काम समान वेतन, स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं सरकार दे वहीं तीसरी मुख्य मांगे फेशियल अटेंडेंस नहीं लगाया जाय. हरताली कर्मियों का साफ तौर पर कहना था. हम लोग तीन बार सुदूर देहात गांव में किस प्रकार अपना उपस्थिति दर्ज करा पाएंगे. जहां नेटवर्क ही नहीं रहती है. यदि नेटवर्क के कारण हम लोग फेशियल अटेंडेंस नहीं दें पाएंगे तो हम लोगों को गैर हाजिर माना जाएगा. इन्हीं सब बातों को लेकर के पिछले एक माह से लगातार सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इस कुंभ करनी निंद्रा में सोए सरकार को अभी तक हमारी शुध बुध भी लेने के लिए तैयार नहीं है. वही हम आपको बता दे कि बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव से जब पत्रकारो द्वारा सवाल किया गया कि पिछले 8 जुलाई से ANM R कर्मी अपनी मांगों को लेकर के सड़क पर उतरी हुई है.उनके द्वारा जवाब दिया गया. जहां तक मूलभूत सुविधा की बात है. तो उन लोगों की मांगे जायज ही है. लेकिन सरकार धीरे-धीरे इन सभी समस्याओं को दूर करते आ रही है. और उनकी भी समस्याओं को जल्दी ही दूर सरकार करेगी. वहीं उन लोगों का कहना था कि सरकार यदि अब हम लोगों का शुध नहीं लेती है तो आंदोलन और उग्र होते जाएगा.