संवाददाता :- प्रेम कुमार
परैया प्रखण्ड के अन्तर्गत आए परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने कबीर अंत्योष्ठी के लाभार्थी को दिया तीन हजार के चेक मुखिया ने बताया कि मोबारकपुर निवासी सुनील सॉव के पत्नी शान्ति देवी को वज्रपात (ठनका ) गिरजाने सें मौत हो गया इसलिए मृतिका के पति को कबीर अंत्योष्ठी के तहत मिलने वाले लाभो को चेक के रूप में दिया गया औऱ उन्होंने ने मृतक परिवार को यह आश्वाशन दिया कि पारिवारिक लाभ को भी दिलाकर ही चैन के स्वास लेंगे यह मेरा वादा है चेक प्रदान करते समय पंचायत सचिव नरेश प्रसाद एवं मोबारकपुर के महिला वार्ड सदसिया के पति पूनदेव पासवान मौजूद थे /