औरंगाबाद। बिहार और झारखंड का वांछित 3 लाख के इनामी नक्सली को केंद्रीय पुलिस बल और जिला पुलिस के जवानों ने पकड़ा. इसके साथ ही एक अन्य नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर राजेन्द्र सिंह और दूसरे नक्सली की पहचान विजय पासवान के रूप में की गई. इनके पास से दो देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.