भारी बारिश के बीच प्रशांत किशोर को सुनते रहे लोग

PK ने किया बड़ा वादा – 2 बरस के भीतर आपकी गरीबी को दूर करेंगे, आपके बच्चों को यहीं रोजगार मिलेगा

पटना ।जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर मधेपुरा में पदयात्रा कर रहे हैं। पदयात्रा के दौरान तेज बारिश में भी हजारों लोग प्रशांत किशोर को सुनने-मिलने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं आपका मेरे प्रति यह प्यार का कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा। आप जो आज बारिश में भीग रहे हैं, उसे विकास में बदलकर आने वाले 2 बरस में आपकी गरीबी को समाप्त कर दिया जाएगा। आप प्रशांत किशोर पर भरोसा रखें आपका आज बारिश में इस तरह से भीगना बेकार नहीं जाएगा। जन सुराज की सरकार बनने के बाद, आप देखेंगे कि आपके बच्चे, जो रोजगार के लिए बाहर गए हैं, उन्हें वापस लाकर इसी बिहार में नौकरी दी जाएगी। मैं आपसे वोट नहीं मांगने आया हूं, बस यह समझाने आया हूं कि इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिएगा।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here