Friday, March 21, 2025
HomeUncategorized11हजार के लाईन के पॉल टेड़ा होकर आई सड़क पर /

11हजार के लाईन के पॉल टेड़ा होकर आई सड़क पर /



संवाददाता :- प्रेम कुमार

परैया थाना के अन्तर्गत आए ग्राम सखवा में एक अनियत्रित अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 11 हजार वाले पॉल हुआ टेड़ा  ग्रामीणों द्वारा बताया गया सुबह सें गिरा पड़ा है लेकिन किसी पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है जब सखवा के आक्रोषित ग्रामीणों ने परैया – गया मुख्यमार्ग को किया जाम जिसकी सुचना परैया थाना को मिली सुचना पाकर परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने उस स्थान पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया औऱ बिजली विभाग के जेई को फ़ोन कर लाईन जोड़बाने को लेकर बात कि जेई ने बताया कि एक सें दो घंटे के अंदर बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचकर समस्या का समाधान कर देगा /

RELATED ARTICLES

Most Popular