बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक इमामगंज बाजार के निजी हॉटलमें की गई

गया।भारतीय जनता पार्टी गया विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक इमामगंज बाजार के निजी होटल में आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह के द्वारा किया गया तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र दास के द्वारा किया गया,बैठक में मुख्य अतिथि गया जिला प्रभारी मंत्री सह उद्योग पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा एवं बिहार सरकार के सहकारिता सह वन पर्यावरण मंत्री श्री प्रेम कुमार, औरंगाबाद के पूर्व सांसद श्री सुशील सिंह,पूर्व सांसद रामजी मांझी, हरी मांझी, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान,बिहार प्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री शिवेश राम,राजेश वर्मा,प्रदेश मंत्री अमित दांगी, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद चंद्रवंशी,जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा उपस्थित हुए सर्व प्रथम दोनो नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू ने कहा कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदीजी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर गया जिला सहित देश वासियों का हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी ने बजट में बिहार को स्पेशल पैकेज के तहत 58900 करोड़ राशि दिए तथा गया को दो एक्सप्रेस वे सहित विष्णुपद बोधगया को कोरिडोर में शामिल कर गया वासियों को तोहफा मिला हैं इसके लिए मैं मोक्ष्य एवं ज्ञान की धरती से प्रधानमंत्री एवं वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद देते हैं देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित हैं और सही समय पर लक्ष्य को हासिल करेंगे साथ ही साथ आने वाले उपचुनाव में एनडीए गठबंधन गया जिला से दोनों सीट जीतकर 2025 के विधानसभा चुनाव का आगाज़ होगा और बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री नितीश मिश्रा जी ने कहा पूरे बिहार में उद्योग का जाल बिछाया जा रहा है, पर्यटन के मामले में अन्य राज्यों की तरह बिहार भी अव्वल है। इस लोकसभा के बजट में गया जिला सहित पूरे बिहार को ध्यान में रखा गया है। बिहहर के सभी उपचुनाव भारी बहुमत से विजयी होंगे। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी नें कहा की गया की जन जन की आवाज़ बन कर देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री जी को भगवान विष्णु कॉरिडोर को बनाने के लिए देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष जो प्रस्ताव रखा गया था, माननीय देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्री निर्मला सितारमन जी के द्वारा की गई लोकसभा में घोषणा गया जी के लिए ऐतिहासिक क्षण था। पूरे देश के साथ साथ मैं भी साक्षी बना। देश नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जाएगा। बिहार में एनडीए गठबंधन में विकास की ओर बढ़ रहा है। कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा की इमामगंज के साथ साथ सभी उपचुनाव जीतेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने भाजपा का  प्रस्ताव पढ़ा जिसमें सभी नेताओं ने हाथ उठाकर प्रस्ताव को पारित किया।आज के कार्यसमिति में पूर्व जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार,ललिता सिंह,भाजपा नेता मुकेश शर्मा,संभू केशरी,युगेश कुमार, अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी,कमल सिन्हा,बिनोद सिंह,विजय मांझी,प्रीति सिंह, करुणा कुमारी,करुणा सिंह,बंदना कुमारी मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,राजेश चौधरी, संतोष सिंह,रूपेश वर्मा प्रशांत कुमार,राहुल रंजन यादव,संतोष कुमार छोटे,संजय सिंह,संजय रविदास, कौशल वर्मा,पुरुषोत्तम कुमार अशोक सहनी,बाला सिंह,कुमार सत्यशील सहित सभी मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित हुए।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here