Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedकंडी नवादा टीओपी अंतर्गत बंद घर को चोरो ने बनाया निशाना कई...

कंडी नवादा टीओपी अंतर्गत बंद घर को चोरो ने बनाया निशाना कई लाखो का हुआ चोरी

गया-पटना एनएच-22 पर स्थित कंडी नवादा गांव में एक बन्द घर से लाखों के जेवरात व नकद सहित अन्य सामान की चोरी की मामला सामने आया है। घटना कब हुई ये पता नहीं चल पाया है लेकिन घटना की जानकारी घर के लोगों को रविवार को हुई, जब परिवार के लोग कई दिनों बाद अपने घर लौटे। घर की हालत को देख पीड़ित परिवार ने चंदौती थाना को इसकी सूचना दी।
महाबोधि आईटीआई कंडी नवादा के पास एक रहने वाले अनिल कुमार सिंह और उनकी पत्नी व पुत्र 26 जुलाई को किसी कार्य को लेकर पटना चले गए थे। अनिल सिंह ने पुलिस को बताया है कि 26 जुलाई को सपरिवार किसी काम से पटना चले गए थे। घर पर कोई नहीं था। रविवार को जब घर लौटे तो मुख्य दरवाजा के ताला को खोलकर अंदर प्रवेश किए तो देखा कि अन्य कमरों के ताले टूटे हुए हैं और घर में रखा सामान बिखरे पड़े हैं। जिस जगह पर सोने के जेवरात आदि रखा था वो नहीं है। अनिल सिंह और उनकी पत्नी अनिता सिंह ने पुलिस को बताया कि अपराधी घर के पीछे के दरवाजे का कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश करने के बाद चोरी की घटना को बड़े आराम से अंजाम दिया है। पीड़ित दंपति के अनुसार करीब 50 ग्राम सोने के जेवरात और करीब 30 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामानों की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है मौके पर डॉग  स्क्वाइड की टीम भी पहुंची व मामले का उद्भेदन करने में लगी है।।

RELATED ARTICLES

Most Popular