गया। कोतवाली थाना की पुलिस ने रंगदारी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान रॉकी कुमार, पिता- मो0 अनवर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कठोर तालाब निवासी के रूप में हुई।
इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि इनका ट्रांसपोर्ट कठोर ततालाब के पास है। जहां चार से पांच लड़का आकर काम कर रहे स्टाफ को चाकू दिखाकर रंगदारी मांगने लगा, जब स्टाफ द्वारा मना किया गया तो वे सभी लोग ऑफिस में घुस गया और एक टायर लेकर चल गया।
इस संबंध में कोतवाली थाना में लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 252/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई और इस कांड के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।