गया पुलिस की त्वरित करवाई पिकअप पर लदे 8 पशुओं के साथ एक आरोपी को किया गिरफतार ।

चेरकी से हसमत अली की रिपोर्ट

गया। जिले के चेरकी थाना को सूचना मिली कि एक पिकअप पे मवेशी को क्रूरता पूर्वक लोड कर शेरघाटी चेरकी रोड के रास्ते ले जाया जा रहा है ।

प्राप्त सूचना से वरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन करने हेतु चेरकी के कर्मा ढाब के पास चेकिंग लगाई गई
तभी चेकिंग को देखकर एक पिकअप वाहन छोड़ कर भागने लगा ।
पुलिस बल ने बड़ी चतुराई से दौड़ रहे व्यक्ति को पकड़ लिया । पकड़ाए हुए व्यक्ति का नाम मोहम्मद मनीर पिता ओसमान अंसारी घर गिरिडीह झारखंड बताया गया ।

पिकअप की तलाशी लेने पर 8 मवेशी को क्रूरता पूर्वक पाया गया । उस व्यक्ति से उन पशुओं के कागजात मांगे गए तो वो कागज दिखाने में असफल रहा ।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here