शेरघाटी अनुमंडल आमस प्रखंड अंतर्गत इमामगंज मोड़ शेरघाटी से इमामगंज जाने वाला मुख्य सड़क बना जान लेवा वाहनों को आवागवन करने में हो रही है परेशानियां चलने वाले राहगीरों को टक्कर मारने की बनी रहती है संभावना आपको बताते चले पिछले दो दिन पहले एक एंबुलेंस शेरघाटी की ओर से आ रही थी और इमामगंज जा रही थी उसी क्रम में इस गड्ढे की वजह से एम्बुलेंस का बैलेंस बिगड़ गया हालांकि एंबुलेंस के अंदर का पार्ट्स खराब हो गया और एंबुलेंस एक खड़ी मोटरसाइकिल में जाकर सटा दिया आपको बताते चले इमामगंज मोड़ में राहगीरों का काफी आवागमन रहता है और इसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती आसपास के दुकानदारों ने बताया कि इस गड्ढे से प्रतिदिन एक न एक घटनाएं हो रही है और दुकानदारों ने शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि इसको संज्ञान में लेने की कृपा करें
शेरघाटी अनुमंडल से बादशाह खान की रिपोर्ट