Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह  विधान परिषद सदस्य का उत्तम...

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह  विधान परिषद सदस्य का उत्तम कुशवाहा ने किया भव्य स्वागत

गया।पूर्वमंत्री सह नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य श्री भगवान सिंह कुशवाहा जी को गया आगमन पर मगध विश्वविधालय अध्यक्ष सह युवा नेता उत्तम कुशवाहा जी एवं उनके साथीयो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।ईस मौक़े पर गया स्थित सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता में प्रास के साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू पूरी विधानसभा उपचुनाव बिल्कुल मज़बूती के साथ लड़ेगी एवं पार्टी के मज़बूती के लिए जो साथी बिछड़ गए है उन्हें हर एक -एक को जोड़ा जाएगा । साथ ही साथ में गया से पटना जाने के क्रम में बेलागंज सहित कई अन्य जगहों पर  उनका भव्य स्वागत गाजे – बाजे एवं फुल माला से किया गया ,एवं बेलागंज में कार्यकरता सम्मेलन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जो बेला आज तक विकास से वंचित रह गया है , उसे विकास की पटरी पर लाना है , एवं ऊप चुनाव में एनडीए के तरफ़ से जो उम्मीदवार बनाए जाते है उन्हें भारी मतो से जिताकर भेजना है , तथा बीते दिनों गया ज़िले के बेलगंज विधानसभा अंतर्गत पनारी में आकाशीय ब्रजपात से पाँच लोगो कि मृत्युं हो गई थी , उसके उपरांत शोकाकुल परिजनों से जाकर मिला एवं उन्हें संतावना देकर ढाधस बँधाया ।उन्हें गया आने के मौक़े पर उत्तम कुशवाहा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय श्री भगवान सिंह कुशवाहा जी पार्टी के काफ़ी वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता है एवं उनको विधान परिषद सदस्य बनाये जाने से पार्टी को काफ़ी मज़बूती मिली है , एवं समाज को भी काफ़ी एकजुटता प्रदान हुआ है ।ईस मौक़े पर मगध विश्वविधालय उपाध्यक्ष रौशन कुशवाहा जी , आईक्यू सेल के मेम्बर शिवशक्ति सिंह जी, युवा नेता चंदन मौर्य जी , मगध विश्वविधालय प्रवक्ता अनिल यादव जी चंदन कुमार,, प्रेम प्रकाश, गोरेलाल, सत्यम मौर्य , सौरभ रौनक अमित आदित्य मनजीत कुंदन, विपिन,,एवं अन्य लोग उपस्थित रहें |

RELATED ARTICLES

Most Popular