Friday, September 19, 2025
HomeBihar16 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से गई जान

16 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से गई जान

परैया।प्रखण्ड के कपसिया पंचायत स्थित ग्राम युगलपुर निवासी सत्येंद्र पासवान की  16 वर्षीए पुत्री सपना कुमारी की नदी के गहरे खाई के पानी में डूबने से मौत हो गई यह हादसा तब हुआ जब वह लड़की अपने पाचो सहेली के साथ नदी में स्नान करने गई थी ग्रामीणों ने बताया की सपना कुमारी अपने गॉव के ही पांच सहेली के साथ नदी में स्नान करने गई उसी दरमियान अचानक से नदी के गहरे खाई के पानी में चली गई सभी लड़किया अब – डूब होने लगी लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से चार लड़की की जान बचा लिया गया और सपना कुमारी को हालत गंभीर देखकर लोगो ने आपत्कालीन सेवा 112 पर डायल कर घटना स्थल पर बुलाया गया आनन – फ़नान में लड़की को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में लाया गया जांच के दरमियान डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दी गई उसके बाद पोस्टमार्टम हेतु शव को गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल भेज दिया गया मौत की खबर सुनकर कपसिया पंचायत पंचायत समिति सदस्य कृष्णजीत कुमार रजक ने शोक व्यक्त की/

Most Popular

error: Content is protected !!