Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedशेरघाटी में अवैध अल्ट्रासाउंड और पैथोलैब को। शेरघाटी एसडीएम सारा असरफ ने...

शेरघाटी में अवैध अल्ट्रासाउंड और पैथोलैब को। शेरघाटी एसडीएम सारा असरफ ने किया छापेमारी। किया सील

शेरघाटी शहर के चंद्रकांता होटल के समीप मंगलवार को शेरघाटी एसडीएम सारा अशरफ और शेरघाटी ए एसपी डॉक्टर के रामदास ने गुप्त सूचना पर ओम अल्ट्रासाउंड एवं  पैथोलेब में किया छापेमारी पुलिस को देखकर मौके पर  पैथोलब और अल्ट्रासाउंड के कर्मचारी हुए फरार शेरघाटी थाना की पुलिस ने इस छापेमारी में मौजूद रही पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि शेरघाटी में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड इसके बाद छापेमारी की गई मौके से अल्ट्रासाउंड के संचालक  पुलिस को आते देखकर फरार हो गए पुलिस ने कार्रवाई जारी रखते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है

शेरघाटी अनुमंडल  से बादशाह खान

RELATED ARTICLES

Most Popular