वाराणसी में 2 से 5 हजार में होती थी कमरों की बुकिंग,
*7 युवक और 7 युवतियां गिरफ्तार*
वाराणसी के रंजीत होटल में रविवार को पुलिस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान यहां 7 युवक और 7 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देखते ही वे चेहरा छिपाकर इधर उधर भागने लगा। इस दौरान एक युवती ने ADCP नीतू कादयान का पैर पकड़ लिया। उनसे बार-बार छोड़ने की गुहार लगाती रही। लेकिन उन्होंने उसे नहीं छोड़ा। पुलिस सभी को जीप में बैठाकर थाने ले आई। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि होटल मालिक भाजपा नेता का रिश्तेदार है।
2 से लेकर 5 हजार और 8 हजार में होती थी कमरों की बुकिंग
दरअसल सिगरा थाना क्षेत्र मलदहिया में रंजीत होटल है। काशी जोन की एडीसीपी नीतू कादयान ने यहां टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान कमरे में 7 युवक और 7 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। होटल के कमरा नं 105 से सभी को हिरासत में ले लिया गया।
ADCP नीतू को देखकर युवतियों ने उनके पैर पकड़ लिए। वे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगी। उन्होंने उन्हें समझाकर जीप में बैठने को कहा। जिसके बाद पुलिस सभी को जीप में बैठाकर थाने पहुंची। वहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि होटल में कई दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था।