परैया।परैया थाना के अन्तर्गत आए परैया प्रखण्ड मुख्यालय सें दिन बुधवार को परैया प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि परैया प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक अमरजीत आजाद को विशेष इश्तीहार सुचना पर गिरफ़्तार किया गया उसकी दो – दो पत्नियां है जिस एक पत्नी आशा कुमारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसका मामला हाई कोर्ट पटना में चल रहा हैं उसकी पत्नी के ब्यान पर ही आपूर्ति निरिक्षक को गिरफ़्तार किया गया हैं /
संवाददाता :- प्रेम कुमार