रानीगंज अस्पताल में जल जमाव, हम पार्टी का शिष्टमंडल ने किया दौरा

इमामगंज।इमामगंज विधानसभा के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में काफी जल जमाव है जिसके कारण रोगियों व स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत होती है जल जमाव के कारण मच्छर व किट का भी प्रकोप बढ़ जाता है।
पिछले तीन दिन से अस्पताल की हालत जर्जर व खराब है ।
जल जमाव के कारण मरीज भी अस्पताल आने से परहेज कर रहे हैं ।
स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा इमामगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को कुछ दिन पूर्व  सूचना दिया गया था
श्री मांझी  के दिशा निर्देश पर हम पार्टी  शिष्टमंडल आज अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र अस्पताल का दौरा किया और जिलाधिकारी गया को दुर्भाषिक सूचना देते हुए तत्काल इस पर कार्रवाई करने की बात कही है मिट्टी भराई औरजल निकासी की समुचित व्यवस्था करने को कहा है । पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  ई.नंदलाल मांझी ने बताया कि जिलाधिकारी से उपरोक्त समस्या पर दुर्भाषिक  बात किया और कहा कि  जल निकासी व मिटटी भराई करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है ताकि मरीजों को इसका संमुचित लाभ मिल सके ।इस मौके पर शिष्टमंडल में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है हमारे नेता जीतन राम मांझी और डॉ संतोष मांझी इमामगंज की समस्या को लेकर सक्रिय है,हरेक छोटी बड़ी समस्या  को प्राथमिकता के आधार पर हल करते है। प्रदेश सचिव अनिल यादव महिला जिला अध्यक्ष रूबी देवी जिला परिषद व हम के वरिय नेता पार्वती देवी मुखिया श्याम सुंदर शरण भाजपा की मंडल अध्यक्ष संजय सिंह आदि शामिल रहे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here