Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedजहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई...

जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खून से सनी एक महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।

जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खून से सनी एक महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जिसे सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर तुरंत उसे पटना रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि महिला के सिर में गोली लगी है और गोली आर पार हो गई है। गोली की एंट्री और एग्जिट घाव साफ साफ दिखाई दे रहे। यही नहीं महिला के ब्रेन का भी कुछ हिस्सा बाहर निकल चुका है और उनकी स्तिथि काफी नाजुक है इसीलिए उन्हें प्रार्थमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है। मृतका का नाम अंजली कुमारी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र महज 26 वर्ष थी। जो की जिले के काको प्रखंड के देढसैया गांव की निवासी है। मृतका के पति का नाम सौरभ कुमार उर्फ मोनू कुमार है।
गोली लगने के बाद मोनू ने हीं अपनी पत्नी को कुछ ग्रामीणों की मदद से जहानाबाद सदर अस्पताल लाया था। और जब हमारी टीम ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बस इतना बताया कि उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है क्योंकि महिला घर पर अकेली थी और वह घर पर नहीं थे। हालाकि महिला ने पटना ले जाने के क्रम में अपना दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं सौरव कुमार उर्फ मोनू पर भी शक की सुई घूम रही है, क्योंकि मोनू का नाम पहले भी हत्या, छीना झपटी इत्यादि मामलों में आ चुका है और कई बार जेल जा चुका है।

जहानाबाद से बरूण कुमार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular