Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedभारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बिहार प्रदेश कमिटी की बैठक प्रदेश...

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बिहार प्रदेश कमिटी की बैठक प्रदेश कार्यालय कैलाशपति मिश्र सभागार मे की गयी

पटना।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बिहार प्रदेश कमिटी की बैठक प्रदेश कार्यालय कैलाशपति मिश्र सभागार मे की गई। बैठक मे आगामी होने वाले कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा कीया गया बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक लखेन्दर पासवान ने किया, अपने सम्बोधन मे कहा की प्रत्येक जिलों मे अनुसूचित जाति बाहुल्य गाँव की सुचिबद्ध तैयार करना है, 20अगस्त से 30अगस्त के बिच प्रदेश कार्यसमिति की बैठक क़र लेना है, सभी जिला अध्यक्षों क़ोजिला कार्यसमिति की बैठक 1सितम्बर से 10सितम्बर के बिच क़र लेना है,, मूल कमिटी के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल ने अपने भाषण मे कहा की मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष अपने अपने मुहल्ला मे 15 अगस्त तक सभी के घर पर जाकर तिरंगा लगाने का काम करेंगे, मोर्चा के महामंत्री मनोज कुमार चौधरी ने कहा की प्रत्येक जिले मे सौ प्रबुद्ध व्यक्ति की सूची बनाने का काम करेंगे साथ ही साथ एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत विरक्षारोपण करना है, बैठक की संचालन मोर्चा के महामंत्री कुंवर विजय पासवान ने किया,आज की बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष मिलन रजक, प्रदीप राऊत, अनामिका पासवान, गजेंद्र पासवान, प्रदेश मंत्री हीरामन पासवान, विजय कुमार राम, विषम्भर पासवान,किरण कुमारी, प्रवक्ता सविनय पासवान, विनोद दास, गौतम कुमार,कौशल केसर, कोषाध्यक्ष राणा राजेंद्र पासवान अरुण नटराजन, संगीता पासवान सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी बैठक मे उपस्थित हुये

RELATED ARTICLES

Most Popular