लोक अदालत के लिए सभी विभाग के अधिकारी एवम सभी थाना प्रभारी को  लोगो को जागरूक करने की अपील की

जमुई।आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 14 सितंबर 2024 को व्यवहार न्यायालय जमुई परिसर में आयोजित की जाएगी की उस आलोक में आज जमुई जिले के सभी थाना के नोडल पदाधिकारी के साथ आवश्यक बैठक संपन्न की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री राकेश रंजन के द्वारा की गई। बैठक में सचिव महोदय ने विगत राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 13 जुलाई को संपन्न हुई में सभी थाना के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किए गए सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया। इसके साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में नोटिस के तमिल के लिए इस तत्परता से कार्य करने का आग्रह किया। विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे ज्यादा वादों का निष्पादन संपन्न किया गया था। इसी कड़ी को जारी रखने के लिए समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए। नोटिस का शत प्रतिशत तमिल राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार प्रसार एवं थाने में हेल्प डेस्क लगाकर लोगों को सुलहनीय वादों में आपसी समझौते से वादों के निष्पादन के लिए प्रेरित करने हेतु कहा गया है। थाने की गस्ती गाड़ी में भी प्रचार सामग्री लगाकर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया है। समस्त थाना पदाधिकारी ने सचिव महोदय को आश्वासन दिया कि पूर्व की तरह वह पूरी निष्ठा से इस राष्ट्रीय लोक अदालत के आयेाजन को सफल करने में अपना पूरा योगदान देंगे।

जमुई से सदानंद कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here