परैया ।परैया थाना से सटे अजमतगंज पंचायत स्थित जमालपुर के मैदान में दिन शुक्रवार को नाग पंचमी पूजा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा स्थल पर बैठे ब्राह्मण संजय पाण्डेय द्वारा बताया गया कि हर वर्ष यहां परैया प्रखण्ड के ग्राम वासियों के सह : सहयोग से नाग पंचमी के दिन पूजा अर्चना किया जाता है नाग पंचमी के दिन सभी के घर में मीठे-मीठे पकवान बनाया जाता हैl और खाया जाता है उसे दिन नमक का परहेज लगभग 24 घंटा तक करते हैं श्रद्धालुओं ने अपने श्रद्धा पूर्वक बक्सर बाबा के पास जाकर दूध, लव, पुष्प एवं नारियल चढ़ाते हैं और घूम घूम कर मेला में झूला,तारा मची, ब्रेक डांस एवं नव वाला झूला झूल कर आनंद उठाते हैं साथ ही साथ पुलिस- प्रशासन के सह – सहयोग से मेला में शांति बनाए रहता है मेले में शांति बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष अपने पुलिस फोर्स को जगह-जगह पर तैनात रखते हैं जिस सें किसी प्रकार का कोई अफरा -तफरी न मचे और शांतिपूर्वक पूजा अर्चना करने के उपरांत श्रद्धालु अपने- अपने घर तक जा सके/
संवाददाता :- प्रेम कुमार