Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedशेरघाटी पेट्रोल पंप के समीप पुल के नीचे से शेरघाटी बजार जाने...

शेरघाटी पेट्रोल पंप के समीप पुल के नीचे से शेरघाटी बजार जाने वाला रास्ता का जल जमाव को लेकर आवागवन करने में लोगों हो रही है परेशानी

शेरघाटी।शेरघाटी पेट्रोल पंप के समीप पुल के नीचे से शेरघाटी बजार जाने वाला रास्ता मैं जल जमाव को लेकर आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है परेशानी आपको बताते चले शेरघाटी पुल निर्माण को लेकर शेरघाटी बाजार में उथल-पुथल होता दिख रहा है और शेरघाटी पेट्रोल पंप के समीप शेरघाटी बजार जाने वाला सड़क में तकरीबन 2 से 3 फीट गहराई से पानी जमाव रहता है  जल जमाव को लेकर स्कूली बच्चे को साइकिल से आने जाने में काफी परेशानियां हो रही है एक स्कूली छात्र ने बताया कि मैं अपने स्कूल जा रहा था उसी क्रम में मैं उसे पानी में गिर गया और   इसके कारण मैं स्कूल नहीं जा सका मोटरसाइकिल और साइकिल से  आने जाने वाले राहगीरों ने बताया कि इस जल जमाव से हम लोगों को आने-जाने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और इस जल जमाव को लेकर लोगों को काफी घूम के जाना पड़ रहा है हालांकि इस मुख्य सड़क से पदाधिकारी का भी आवागमन रहता है शेरघाटी शहर में आने जाने वाले राहगीरों ने अनुमंडल पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि इस रास्ते को सही करवाने की कृपा करें ताकि आवागवन करने में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े

संवाददाता शेरघाटी अनुमंडल बादशाह खान

RELATED ARTICLES

Most Popular