नींव मज़बूत होगी सनातन की तभी धर्म मजबूत होगा – कवि सिंह


(हिन्दू राष्ट्र पद यात्रा पर निकली कवि सिंह का महर्षि विद्या पीठ में भव्य स्वागत)

जहानाबाद। सनातन धर्म को जगाने हिन्दू राष्ट्र पद यात्रा पर निकली देश के जाने माने महिला सिंगर कवि सिंह का स्थानीय महर्षि विद्या पीठ में भव्य स्वागत किया गया। उत्तराखंड से रामेश्वरम तक निकाली गई सनातन धर्म को जगाने के लिए पद यात्रा जब जहानाबाद पहुंची तो यहां महर्षि विद्या पीठ में उसका भव्य स्वागत किया गया। महर्षि विद्या पीठ की ओर से उन्हे अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां के नन्हे मुन्ने बच्चों से मिलकर उन्हे सनातन धर्म से अवगत करते हुए उन्हें सनातन धर्म के बारे बताया एवं उनसे ढेर सारी बातें की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन बच्चों के बीच आकर आज मुझे काफी खुशी हो रही है साथ ही साथ उन्होनें कहा कि यह विद्यालय सनातन का एक बहुत ही अच्छा विद्यालय है जो सनातन धर्म को जागरूक कर मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है। क्योंकि जब नींव मज़बूत होगी सनातन की तभी धर्म मजबूत होगा और इस विद्यालय में सनातन की बहुत ही अच्छा शिक्षा प्रदान की जाती है। वहीं विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि आज मुझे बहुत ही खुशी मिल रहा है कि मैं एक सनातनी जो कि सनातन के अलख जगाने निकली है उसे सम्मानित करने का मौका मिला है। तो वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि हम सनातनी हैं और सनातन को आगे बढ़ाने में हमेशा अपनी सहयोग करती रहूंगी। इस सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी सोनम कुमारी शिक्षक गोविंदा गुप्ता, मयंक राज, हिमांशू राज सहित कई अन्य लोग मौजूद हैं।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here