Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedPK का राजद पर सबसे बड़ा हमला, बोले

PK का राजद पर सबसे बड़ा हमला, बोले

बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव मुख्य तौर पर जन सुराज और NDA के बीच होगा, RJD कोई फैक्टर नहीं

पटना। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ANI न्यूज एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि 2025 विधानसभा की लड़ाई मुख्य रूप से जन सुराज और एनडीए के बीच होगी, लेकिन एनडीए का एक टायर नीतीश कुमार हैं। JDU जो पहले से ही पंचर है और 2-4 स्टेफनी जो छोटे दल हैं उनके साथ लगे हैं। तो हम सब को सोचना चाहिए कि भाजपा कितना ही खींच लेगी?

बिहार के पत्रकार RJD को इतना बड़ा समझते हैं। आप हमें बताएं कि राजद ने पिछली बार बिहार अकेले कब जीता था? 1995 के बाद कांग्रेस की स्टेफनी पर चल रही हैं फिर बीच में जेडीयू के सहारे जीती, आपलोग कहते हैं, राजद बहुत बड़ा दल है, कौन सा बड़ा दल हैं? 2010 में 22 सीट आया था, 2015 में तो हम लोग मदद किए थे, और पिछली बार चिराग पासवान खड़े नहीं होते तो फिर 30 से 32 सीट आता।

RELATED ARTICLES

Most Popular