बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 22 पर बाईक सवार मो0 फैय्याज अंसारी उम्र 40 वर्ष घर कुरीसराय टीलहा के रहने वाले गया जानें के क्रम में चार पहिया वाहन करेटा ने बाईक सवार को रौंदते हुए भागने में सफल रहा जो की बाईक सवार युवक को डायल 112 ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बेलागंज में भर्ती कराया प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल में गया रेफर किया गया है बाईक सवार को दाएं पैर में और शर में काफ़ी चोट आई है
चार पहिया वाहन ने पटना के तरफ भागने में सफल रहा