जिला पदाधिकारी ने किया जहानाबाद सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, पाई गई काफी खामियां

जहानाबाद।जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें काफी खामियां पाई गई। निरीक्षण में साफ-सफाई का कमी पाई गई।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल में साफ-सफाई के लिए जो एजेंसी चयनित है उसका कार्य संतोषजनक नही है, जिसके लिए चेतावनी देते हुए दैनिक रूप से सफाई कर्मियों को रख कर साफ-सफाई का कार्य कराया जाएगा।  कचड़ा यहां वहां फैला हुआ पाया गया, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाई तथा इसके अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।

आपातकालीन कक्ष में वेड का तथा अन्य कार्यों का सेंट्रलाइजेशन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि मरीजों को एक जगह से देख रेख किया जाए और सभी रिसोर्सेज को एक स्थान से अनुश्रवण किया जा सके।
      
निरीक्षण में कुछ चिकित्सक अपने ओपीडी से अनुपस्थित पाए गए हैं, जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है  तथा संतोषजनक जवाब नही रहने पर संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि पहले से कुछ सुधार लाया गया है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here