दस लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज।

जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के मीटर बाईपास कर  चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने दस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के घनश्याम बिगहा,आदर्श कॉलोनी, भागीरथ बिगहा, दौलतपुर मठिया, होरिलगंज आदि जगहों पर मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए दस लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे उदय यादव पर 25683 कमलेश प्रसाद पर 9472 संतोष कुमार पर 13471 इंद्रदेव प्रसाद पर 21886 श्यामसुंदरी देवी पर 10122 मटुक यादव पर 32558 धर्मेंद्र कुमार पर 103796 रीता देवी पर 78069 अरविंद कुमार पर 77066 एवं अंकित राज पर 71979 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।
इस छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार,अनिता कुमारी, मनीष कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here