कड़रुआ नाला में पानी में तैरता मिला किसान का शव।
जहानाबाद । जिले के काको थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां कड़रुआ नाला के गहरे पानी में तैरता हुआ शव देख लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
बताया जाता है कि काको थाना क्षेत्र के ग्राम सुलेमान पुर निवासी रामाश्रय प्रसाद सिंह उम्र करीब 70 वर्ष बीते शुक्रवार की शाम करीब 03 बजे खेत देखने गए थे।पर॑तु जब शाम तक परिजन द्वारा खोजबीन किया गया। वही आज सुबह कड़रुआ नाला के गहरे पानी में तैरता हुआ शव देख लोगों ने शोर मचाया।तो पहचान रामाश्रय प्रसाद सिंह के रूप में हुआ। वही स्थानीय मुखिया उदय कुमार ने बताया कि ग्राम सुलेमान पुर निवासी रामाश्रय प्रसाद सिंह बीते शुक्रवार को शाम करीब तीन बजे घर से खेत देखने गए थे ,जो वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन किया परन्तु नहीं मिल सके।आज ग्राम रसलपुर के पास कड़रुआ नाला के गहरे पानी में तैरता हुआ शव देख लोगों ने शोर मचाया तो रामाश्रय जी के रुप में हुआ। वही उन्होंने बताया कि हो सकता है कि कड़रुआ नाला के उस पार खेत देखने जाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के फलस्वरूप पानी में डूबने से मौत हो गई है। वही घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही परिजनों को शव सौंप दिया गया है।