बेलागंज।एसएसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान के नेतृत्व गठित टीम ने चाकन्द और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों में शनिवार को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए तीन हथियार तस्करों को सैकड़ों गोलियां और बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार हथियार तस्कर चाकन्द थाने के चातरघाट,कटहरी और मानपुर अबगीला के रहने वाले बताए जाते हैं।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम एएसपी अभियान के नेतृत्व में चातरघाट पहुंची।जहां पुलिस को देखकर दो बाइकों पर सवार तीन युवक भागने लगे।जिन्हें भारी संख्या में रहे पुलिस बल के जवानों ने पकड़ लिया।युवकों की तलाशी के दौरान चातरघाट के मो.अरमान के पास से एक देसी पिस्टल, स्मार्टफोन, कटहरी के मो.गोल्डेन के पास एक मोबाइल और विपिन विश्वकर्मा को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस को तीनों से पुछताछ में अहम सुराग हाथ लगे।गिरफ्तार हथियार तस्कर विपिन विश्वकर्मा के निशानदेही पर मानपुर अबगीला स्थित उसके घर में छापामारी में एक देसी कट्टा,एक अर्धनिर्मित कट्टा, ग्राइंडर मशीन, डेढ़ दर्जन स्प्रिंग,दो अर्थ निर्मित पिस्टल का ट्रिगर और भारी मात्रा में मिनी गन फैक्ट्री के उपयोग में आने वाले औजार बरामद किए गए है। वहीं मो.अरमान की निशानदेही पर चातरघाट स्थित उसके घर में छापामारी कर एक नाली बंदुक12बोर के 66कारतुस,315बोर रायफल के 190गोलियां आदि बरामद किया गया है।एएसपी ने बताया कि इस मामले में चाकन्द और मुफ्फसिल थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज किए गए हैं। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम में डीएसपी लाॅ एन्ड आर्डर खुर्शीद आलम चाकन्द थाने के एसएचओ अवध किशोर, एसटीएफ के अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।