जहानाबाद में अपराधियों का तांडव ! घर में सोई हुई बुजुर्ग महिला की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या, परिजनों में मातम का माहौल

जहानाबाद ।जहानाबाद  में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद  काको बाजार से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक बुजुर्ग महिला की चाक़ू गोदकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल इस घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत काको बाजार में से आ रही है। जहां अपराधियों ने बीते देर रात घर में सोई हुई एक बुजुर्ग महिला मालो देवी की चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद सुबह- सुबह काको बाजार में लोगों की काफी भीड़ मृतक के  घर के पास जुटी हुई है।

वहीं, इस मामले में मृतक के बेटा कुणाल कुमार ने बताया कि इसकी मां घर में अकेले रहती थी और हम लोग बगल में ही दूसरे घर में रहते थे सुबह-सुबह घर का दरवाजा खुला हुआ था। लेकिन महिला अभी तक घर से निकली नहीं थी। किसी अनहोनी की आशंका पर जब हम घर में घुसे तो देखे की पूरे शरीर मे चाकू से गोद गोद कर गला काट दिया गया है।  इस घटना के बाद स्थानीय काको थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here