Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedकरोड़ों रुपए ठगी कर बेतिया जिला में छुप कर रह रहा,ठग को...

करोड़ों रुपए ठगी कर बेतिया जिला में छुप कर रह रहा,ठग को किया गिरफतार

जहानाबाद की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

जहानाबाद ।जिले के कड़ौना थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिन्होंने बेतिया जिला के मदनपुर में छिप के रह रहा दक्षिणी दौलतपुर निवासी राम सहाय को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि जिले के दक्षिणी दौलतपुर निवासी राम सहाय पूर्व में जमीन खरीद बिक्री का कारोबार किया करता था।उसी क्रम में जमीन खरीदारी करने के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर, तथा अपना सम्पत्ति बेचकर फरार हो गया था।और बेतिया जिला के मदनपुर में रहकर खैनी दुकान खोलकर वही रह रहा था।
इस सम्बंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से दक्षिणी दौलतपुर निवासी राम सहाय जमीन खरीद बिक्री का काम किया करता था । वही उन्होंने बताया कि राम सहाय जमीन दिलाने के नाम पर अनेकों लोगों से करोड़ों रुपए लेकर तथा अपना सम्पत्ति बेचकर जहानाबाद से फरार हो गया। तथा बेतिया जिला के मदनपुर में रहकर खैनी के दुकान खोल रह रहा था। उन्होंने बताया कि राम सहाय के बिरुध में कड़ौना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राम सहाय बेतिया के मदनपुर में छिपकर रह रहा है, सुचना के आधार पर कड़ौना थाना अध्यक्ष ने रामसहाय को मदनपुर से गिरफ्तार कर जहानाबाद लाया गया है। वही उन्होंने बताया कि इसके बिरुध 06 अपराधिक मामले दर्ज हैं। तथा न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular