औरंगाबाद। जिले के कासमा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम चिरैला के पास एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को रूकने हेतु इशारा किया गया तो उक्त व्यक्ति भागने लगा तत्पश्चात पुलिस बल के द्वारा उक्त पीछा कर व्यक्ति को ।तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक देशी कट्टा एवं पॉच जिंदा कारतूस बरामद किया गया । दूसरी ओर बक्सी बिगहा के पास एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को 1 देशी कट्टा एवं 1 जिंदा कारतूस के पुलिस बल के द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी नाम जयनंदन कामर उम्र 37 वर्ष पिता विपत प्रसाद, सा०-अपकी थाना-कासमा जिला-औरंगबाद बताया जिसका विधिवत तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। कासमा राजू कुमार कोंच थाना क्षेत्र रहने वाला है I दोनों को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है
औरंगाबाद से बादशाह खान की रिपोर्ट