Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedसीयूएसबी के लीगल एड क्लिनिक के सदस्यों ने पंचानपुर में चलाया साइबर...

सीयूएसबी के लीगल एड क्लिनिक के सदस्यों ने पंचानपुर में चलाया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान

गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस में संचालित लीगल एड क्लिनिक द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंचानपुर में विशेष अभियान चला गया | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि जागरूकता अभियान का आयोजन कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ मुहीम के तहत डॉ सुरेंद्र कुमार (सह प्राध्यापक, स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस) के नेतृत्व में किया गया | जागरूकता अभियान के तहत लीगल एड क्लिनिक के सदस्यों ने पंचानपुर के दुकानदारों और आमजनों से मिलकर से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया |

जागरूकता कार्यक्रम में पासवर्ड सुरक्षा, दो-चरणीय सत्यापन, ओटीपी सुरक्षा, सोशल मीडिया धोखाधड़ी, सुरक्षित वेबसाइटों तक पहुँच, एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर और बैंकिंग लेनदेन सहित विभिन्न विषयों से आमजनों को रूबरू करवाया गया । इस अभियान के तहत ओटीपी साझा करने से जुड़े जोखिमों पर प्रकाश डाला गया तथा खातों में अनधिकृत लेनदेन को रोकने के लिए  ओटीपी  को  कभी किसी अन्य व्यक्ति से साझा नहीं करने की नसीहत दी गई। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के खतरों को भी संबोधित किया गया जिनमें फ़िशिंग ईमेल की पहचान करने, गोपनीयता सेटिंग्स बदलने और अपरिचित उपयोगकर्ताओं से संदिग्ध अनुरोधों या लिंक से बचने की सलाह दी गई। कार्यक्रम ने साइबर सुरक्षा सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए धोखाधड़ी वाले सोशल मीडिया विज्ञापनों और बैंक लेनदेन धोखाधड़ी जैसे मुद्दों को भी सुलझाया। इसके अलावा कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा घटनाओं से संबंधित शिकायत दर्ज करने की प्रक्रियाओं को भी समझाया गया।

डॉ. एस.पी. श्रीवास्तव (स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के प्रमुख और डीन) और डॉ. पवन कुमार मिश्रा (छात्र कल्याण के डीन) की बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और निर्देशन में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित  किया गया । डॉ. सुरेंद्र कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, एसएलजी), समन्वयक कानूनी सहायता क्लिनिक, और सह-समन्वयक डॉ. अनंत प्रकाश नारायण (सहायक प्रोफेसर, एसएलजी, सीयूएसबी) और डॉ. चंदना सूबा (सहायक प्रोफेसर, एसएलजी, सीयूएसबी) की देखरेख में यह कार्यक्रम सफल रहा। उनके नेतृत्व और समन्वय में विद्यार्थियों ने आमजनों के बीच पर्चे बाँटकर सुचारू रूप से जागरूकता फैलाई |

RELATED ARTICLES

Most Popular