Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedएक पेड़ माँ के नाम पर' अभियान के तहत सीयूएसबी में वृक्षारोपण,...

एक पेड़ माँ के नाम पर’ अभियान के तहत सीयूएसबी में वृक्षारोपण, मुख्य अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल के कमिश्नर श्री मयंक वरवड़े हुए शामिल

गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम पर’ अभियान के तहत विशेष वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल के कमिश्नर श्री मयंक वरवड़े हुए शामिल हुए | कुलपति प्रो. सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से यह आह्वान किया कि आप सब आज संकल्प लें कि पृथ्वी की रक्षा के लिए एक पेड़ माँ के नाम ज़रूर लगाएं तभी जल, जीवन और हरियाली का लक्ष्य पूरा हो सकता है | प्रो. सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सीयूएसबी के कर्मचारियों को विशेष तौर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने जन्मदिन पर विश्वविद्यालय परिसर में एक पेड़ आवश्यक लगाएं और उनका संरक्षण भी करें | कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राम आशीष यादव की देखरेख में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में ओएसडी प्रो. आर. के. सिंह, डॉ. किशोर कुमार (वार्डन बॉयज हॉस्टल), श्रीमती रेणु (वार्डन गर्ल्स हॉस्टल) के साथ कृषि विभाग के प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे | इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कृषि विभाग की एकीकृत कृषि प्रणाली के महत्व, वर्तमान परिदृश्य में इसकी उपयोगिता और कृषि संसाधनों का आदान-प्रदान करने के परिप्रेक्ष्य में भी चर्चा की।  कमिश्नर श्री मयंक वरवड़े ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद हरे-भरे परिसर में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए काफी प्रसन्नता व्यक्त की | उन्होंने कहा कि गया ज़िले में सीयूएसबी निरंतर वृक्षारोपण करके एक हरितपट्टी विकसित कर रहा है जो काफी सराहनीय है | विश्वविद्यालय मगध क्षेत्र के पर्यावरण संतुलन की दिशा में बहुमूल्य योगदान दे रहा है जो काफी प्रेरणादायक है |

RELATED ARTICLES

Most Popular