जदयू प्रदेश अध्यक्ष का युवा जदयू ने किया स्वागत, आगामी चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए हुए संकल्पबद्ध

गया। ज्ञान एवं मोक्ष की धरती पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का आगमन हुआ। इस मौके पर इनका युवा जदयू की तरफ से गया युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गया-पटना रोड पर सन सिटी अपार्टमेंट, बिथो के सामने प्रदेश अध्यक्ष का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। अपने पार्टी के युवा साथियों के इस उत्साह को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष काफी प्रभावित हुए। उसके बाद जदयू कार्यालय का उन्होंने गया नगर में उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने भगवान विष्णुपद चिन्ह भेंटकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। साथ ही आश्वस्त किया बेलागंज उपचुनाव में युवा जदयू अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाएगी। पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी उसको पूरी तनमयता के साथ काम किया जाएगा। इतना ही नहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी की तरफ से जो तैयारी के लिए रणनीति तैयार की गई है उसमें युवा जदयू अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष के स्वागतकर्ताओं में युवा जदयू के दिनेश यादव, अभिषेक कुमार, टेकारी प्रखंड अध्यक्ष सुनील पासवान,  बोधगया प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुमार, अजित कुमार, रंजीत पांडेय, चितरंजन कुमार, कोच प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शर्मा आदि साथियों ने स्वागत समारोह में हिस्सा लिया।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here