स॑स्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा आगामी गया में होने वाली कार्यक्रम की की गई तैयारी।
जहानाबाद जिले के एक निजी रेस्ट हाउस में स॑स्कार भारती बिहार प्रदेश के द्वारा मगही कला उत्सव को लेकर किया गया बैठक। बैठक का आयोजन करता एस एन सिन्हा काॅलेज के प्रोफेसर कुमारी मानसी ने बताई कि आगामी 7 एवं 8 सितंबर को गया जिले के चा॑दचौरा के एक निजी रेस्ट में मगही कला उत्सव का आयोजन किया गया है।उस कार्यक्रम में कला एवं साहित्य कला के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है।जो मगही भाषा एवं कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उक्त कार्यक्रम में भाग ले। बैठक में जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी स॑तोष कुमार श्रीवास्तव, शिक्षा विद् एस के सुनील सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।