जहानाबाद के रतनी प्रखंड अंतर्गत शकुराबाद थाना के एक गांव का मामला सामने आया है जहां एक मासूम के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया है।
परिजनों के अनुसार मासूम अपने घर के दरवाजे के बाहर खेल रही थी और उसकी मां घर मे खाना बना रही थी। आरोपी बबलू यादव जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष होगी उसने बच्ची को अकेला देख उसे कहीं दूर ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद वापस उसे दरवाजे पर छोड़ फरार हो गया। मासूम की रोने की आवाज को सुन कर उसकी माँ उसके पास पहुंची तब उसने रोते हुए इशारों में कुछ कहने की कोशिश की। मां ने जब अपनी 2 वर्षीय बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून आता देख हैरान हो गई और जोर से चिल्लाना शुरू किया। परिजनों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया।
जब हमारे संवाददाता ने पुलिस अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो इस मामले पर वरीय अधिकारी का बहाना देकर बचते नजर आये।
वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर श्यामेन्द्र सिन्हा ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकलने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि “शकुराबाद थाना से एक बच्ची को लाया गया है जो कि इमरजेंसी केस था। ऐसा बोला जा रहा है कि कुछ तो इलीगल काम हुआ है उसके साथ, जो कि जांच का विषय है, जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
वही शकुराबाद थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है।