ग्रामीणों के अनुसार 50 लोगों की मौत की खबर।
भगदड़ में मरने वालों की अभी तक 07 लोगों की हुई पुष्टि।
जहानाबाद ।जिले के वनावर में चौथी सोमवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ इकट्ठा हो गई।
वही मिल रही जानकारी के अनुसार बीते 12 बजे रात्रि में बाबा मंदिर के पास श्रधालुओं की भीड़ होने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिससे श्रधालुओं ने आपा खो बैठा और भगदड़ मच गई। भगदड़ के क्रम में ही कुचलने के क्रम में काफी लोगों की मौत की खबर प्राप्त हुआ है।
हलाकी प्रशासन द्वारा अभी तक 07 लोगों की मौत की पुष्टि किया गया है। वही भगदड़ में काफी लोगों को घायल होने की खबर है।
वही कुछ श्रधालुओं ने बताया कि भगदड़ में करीब 40 लोग से ज्यादा की मौत हुई है, तथा घायलों की संख्या भी काफी है।
फिलहाल विस्तृत जानकारी प्राप्त किया जा रहा है।