परैया। स्थानीय प्रखण्ड के अन्तर्गत आए सोलरा पंचायत के ग्राम कोशडिहरा में सोमवार को डिबिजीबी के सीएसपी ब्रांच का हुआ उद्घाटन जिला सें आए जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट नें बताया कि जीविका दीदियो को अब पैसे निकाने औऱ जमा करने के लिए अधिक दूर जाने कि आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह अपना पैसे का अरदान – प्रदान नजदीकी सीएसपी ब्रांच में ही करेंगी ब्रांच का संचालक पूजा कुमारी हैं इस शुभ अवसर पर जिले सें आए सुष्म वित्त प्रबंधक ब्रजेश कुमार,डिबिजीबी सोलरा के शाखा प्रबंधक शिपरा सिन्हा,आरो प्रवेज अख्तर,इमरान,6 वाईपी बीपीएम तथा विकास जीविका महिला ग्राम संगठन कि प्रतिनिधि एवं अन्यपूर्णा जीविका महिला विकास स्वलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे /
संवाददाता :- प्रेम कुमार