गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में नशामुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया | सीयूएसबी के जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में विश्वविद्यालय नशामुक्त भारत अभियान के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रिय रंजन (सहायक प्राध्यापक) द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए | विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात सभागार में मौजूद प्राध्यापकों, अधिकारीयों एवं विद्यार्थियों को माननीय कुलपति ने नशामुक्त रहने का शपथ दिलवाया । अपने संबोधन में कुलपति महोदय ने कहा की नशा मुक्त भारत अभियान को कैंपस से कम्युनिटी की ओर ले जाना है जिससे सभी लोग इस अभियान से जुड़ सके । कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रिय रंजन ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विश्विधायल में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमे वॉकथॉन , श्लोगन लेखन, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, काउंसलिंग आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया नशा एक सामाजिक बुराई है और हम सभी के सामूहिक भागीदारी से ही नशा मुक्त भारत का निर्माण हो सकता है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में विद्यार्थियों में बिरल राज साक्षी, नंदनी, काजल किरण , श्रृष्टि, सीमा और सौरभ का सराहनीय योगदान रहा ।