Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedपर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 17 वे पुण्यतिथि के अवसर पर निकल...

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 17 वे पुण्यतिथि के अवसर पर निकल जाएगी श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली

मानपुर।पर्वत पुरुष दशक मांझ़ी ने विषम परिस्थिति में भी अपने आप को साबित किया है लगभग 22 साल से अधिक हथौड़ी छेनी से  पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया जिससे वजीरगंज की दूरी कम हो गई  जो अपने कर्म से नाम कमाया सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अस्पताल थाना का निर्माण कराया उनके कृति को याद किया हैं प्रत्येक वर्ष की बातें इस वर्ष भी श्रद्धांजलि स्वरुप बोधगया कालचक्र मैदान से भूसंडा मुफस्सिल भिंडस होते हुए पवित्र समाधि स्थल गहलोर घाट  जाएगी और माल्यार्पण  कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
इसका उद्घाटन हरि झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष मांझी करेंगे।
इसी की तैयारी हेतु निजी होटल मानपुर में बैठक की गई।
कार्यक्रम के संयोजक ई .नंदलाल मांझी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम कर्मयोगी दशरथ मांझी के नाम पर किया जाए ताकि उनके कर्म को मान सम्मान मिल सके बैठकों को संबोधित करते हुए ।
शंकर मांझी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भर्ती इस वर्ष  भी श्रद्धांजलि स्वरुप  मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी ताकि सामाजिक संदेश दिया जा सके। बैठक की अध्यक्षता सुरेश मांझी तथा संचालन दीना मांझी,नरेश मांझी ने किया। इस मौके पर राजेश सदा पंकज कुमार देवन मांझी मनोज मांझी दीपक मांझी सुरेश मांझी सिंटू मांझी राजेश मांझी वाल्मीकि मांझी अमरजीत मांझी सहित दर्जनों अनुयाई शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular