परैया। प्रखण्ड के परैया खुर्द पंचायत के महादलित टोला में नाली के बिना लग – भग कई सालो सें मांझी परिवार कीचड में रहन – बसर करते आ रहे थे लेकिन परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार नें अशम्भव को शम्भव कर दिखाया औऱ मांझी परिवार के हर एक गली में नाली निर्माण कर गन्दगी सें बाहर निकालने का काम किया ऐसा नहीं हैं कि परैया में औऱ जनप्रतिनिधि नहीं हैं लेकिन सबो प्रतिनिधियों को पछाड़ते हुए आगे निकलने का काम किया आज सभी मांझी परिवार मुखिया सुनील कुमार के आदर एवं सम्मान के साथ नाम लेते हैं सुनील कुमार केवल मुखिया ही नहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति सदस्य भी हैं /
संवाददाता :- प्रेम कुमार