लघु उद्यमी योजना, आवास भूमि व पक्का मकान के लिए दिया जायेगा आवेदन*
*22,23,24 अगस्त को प्रखंडों पर होगा धरना देकर जमा होगा आवेदन*
गया।भाकपा माले गया जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक आज धनिया बगीचा के सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य व मगध जोन प्रभारी कॉमरेड अमर भी उपस्थित रहे।
बैठक में भाकपा माले की ओर से राज्य में चल रहे हक दो–वादा निभाओ अभियान को जिले में मजबूती से चलाने पर चर्चा व रणनीति बनी है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मगध प्रभारी कॉमरेड अमर ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपया देने की बात कही है। मगर उसकी प्रक्रिया को काफी जटिल बना दिया है। साथ ही लघु उद्यमी योजना, आवास भूमि व पक्का मकान के लिए बड़े पैमाने पर आवेदन पार्टी की ओर से अंचल व जिला पदाधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम कर जमा किया जायेगा।
उन्होंने कहा की जिले में गरीबों लिए 2 लाख सहायता राशि, भूमिहीनों को आवास भूमि व बेघरों को पक्का मकान के लिए संघर्ष अब तेज़ होगा।
सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण में बिहार में गरीबी की बेहद भयावह स्थिति सामने आई है। मगर इस पर अब काम करने की जरूरत है।
जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि प्रखंडों पर धरना प्रदर्शन 22 अगस्त को बेलागंज, अतरी बथानी, डोभी, परैया, चंदौती, 23 अगस्त को टिकारी, शेरघाटी, गुरारू व 24 अगस्त को खिजरसराय, मानपुर, कोंच, आमस, मोहनपुर, फतेहपुर, बोधगया में किया जायेगा।
बैठक में नगर प्रभारी तारिक अनवर, जिला कमेटी सदस्य सुदामा राम, बालेश्वर प्रसाद यादव, राम लखन प्रसाद, बच्चू सिंह, रवि कुमार, शीला वर्मा, पुलेंद्र कुमार, विरेन्द्र सान्याल, रामचंद्र प्रसाद, रामजी, सूर्यबिलास पासवान, सुरेंद्र यादव व श्रीचंद दास शामिल थे।