गया।देश की आज़ादी के वर्षगांठ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर से सटे गांव में घर-घर जाकर तिरंगा फहराया | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में विद्यार्थियों ने धर्मशाला में हर घर में राष्ट्रीय धवज को फहराया | कुलपति महोदय ने स्वयं झंडा दिखाकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इस विशेष अभियान पर रवाना किया | इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. मंगलेश कुमार मंगलम, डॉ. प्रिय रंजन, श्रीमती रेणु, डॉ. आशीष सिंह, डॉ मंजीत सिंह, डॉ विकल सिंह, डॉ नेहा शुक्ला, डॉ. मितांजलि साहू आदि उपस्थित थे | इससे पहले उत्साहित छात्रों को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि यह अभियान न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाता है, बल्कि यह हमारे युवाओं को भी देश के प्रति उनके कर्तव्यों का स्मरण कराता है। उन्होंने कहा कि ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ मुहीम के तहत धर्मशाला गाँव में इस अभियान को सफल होते देखना हम सबके के लिए गर्व की बात है।
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत छात्र – छात्राएं भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए धर्मशाला स्थित सरकारी मध्य विद्यालय पहुंचे | स्कूल में गांव के मुखिया अरुणोदय मिश्रा तथा प्रधानाध्यापक डॉ. दीपक कुमार ने अन्य शिक्षकों के साथ सीयूएसबी के छात्रों – शिक्षकों के दल का स्वागत किया। सीयूएसबी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. प्रियरंजन ने कहा कि आज इस तिरंगे के नीचे खड़े होकर अभिमान का एहसास होता है तथा साथ ही हम इस कर्तव्यबोध से भी ओत-प्रोत हैं कि इस तिरंगे का सम्मान ऐसे ही बना रहे और हमारा देश विश्व में अपना एक मुकाम हासिल करे।
अपने उद्बोधन में अरुणोदय मिश्रा ने कहा कि छात्रों की यह यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि इसमें शामिल हर छात्र ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण को प्रदर्शित किया। यात्रा के दौरान छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुँचाया। धर्मशाला गाँव में पहुँचने पर, छात्रों ने वहाँ के निवासियों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का महत्व समझाया और उन्हें इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2024, भारत के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा हर घर पर तिरंगा लहराने में स्कूल के बच्चों की मदद की। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का अंत स्कूल प्रांगण में मिठाई वितरण के साथ संपन्न हुआ।