झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान– भाकपा माले

गुस्साए लोगो ने टिकारी बहेलिया बिगहा में घंटो जाम किया रोड

मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग

गया। जिले के टिकारी थाना अंतर्गत ग्राम रेवाई निवासी 29 वर्षीय सुमित्रा देवी, पति रामानंद मांझी को पेट में दर्द होने की शिकायत पर नर्सिंग होम चलाने वाले डॉक्टर के पास गया परिजन ले गए। डॉक्टर ने बच्चादानी खराब बताकर ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत खराब होने लगी। परिजनों ने कहा की मरीज की हालत ठीक नहीं है हमलोग आगे ले जायेगे। लेकिन जाने नहीं दिया और तीन बच्चों की माँ की जान ले लिया।

परिजन ने बताया की टिकारी बहेलिया बिगहा में डॉक्टर विकास फर्जी नर्सिंग होम चलाता है और अब तक दर्जनों की जान ले चुका है। घटना की खबर सुनते ही स्थनीय माले नेताओं ने परिजन से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। घटना से गुस्साए लोगों ने टिकारी बहेलिया बिगहा सड़क को घंटो जाम कर दिया। दोषी डॉक्टर को अविलंब गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग किया। जाम का नेतृत्व माले नेता रवि कुमार, रोहन यादव, रामजी, दीना मांझी आदि ने किया।

भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि जिले भर में कुकुरमुत्ते की तरह फर्जी नर्सिग होम फैले हैं जो आये दिन गरीबो का जान ले रहा है। टिकारी में भी दर्जनों ऐसे नर्सिंग होम है जो मेडिकल साइंन्स के मानको के प्रतिकूल है। ऐसे फर्जी नर्सिंग होम को अभियान चलाकर बंद कराने की मांग किया है। दूसरी ओर बिहार में स्वास्थ्य का बुरा हाल है और इलाज के नाम पर भारी लूट जारी है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here