Friday, January 24, 2025
HomeUncategorized78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम पार्टी  (से०)के गया जिला स्थित...

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम पार्टी  (से०)के गया जिला स्थित प्रधान कार्यालय में जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी के नेतृत्व में झंडातोलन किया गया


गया।देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०)के गया जिला स्थित प्रधान कार्यालय में जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी के नेतृत्व में झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर रमेश सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद असद परवेज ,मोहम्मद टुटू खान ,श्री शंकर मांझी छोटू कुशवाहा ,सत्येंद्र राय, नन्द लाल मांझी ,वीरेंद्र दागी, मुकेश चौधरी अनिल यादव ,रामसनेही मांझी, चंदन मांझी ,विकास कुमार ,राकेश मांझी ,मीडिया प्रभारी वीरेंद्र मांझी ,विनय कुमार ,उमेश दास, अरुण कुमार ,धर्मेंद्र भुइयां ,सौरभ कुमार, विजय यादव ,जगत नारायण चौधरी,सुषमा दागि।
आदि उपस्थित है

RELATED ARTICLES

Most Popular