गया ।जिला पदाधिकारी, श्री त्यागराजन एस०एम० भा०प्र०से० के द्वारा गया जिला तीरंदाजी दल एवं प्रशिक्षक को समाहरणालय सभा कक्ष में सम्मानित किया गया।
दिनांक-06.08.0.2024 से 08.08.2024 तक पाटलीपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग पटना में तृतीय राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इसे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा आयोजित किया गया था।
*गया तीरंदाजी दल ने कुल 09 स्वर्ण पदक, 08 रजत पदक एवं 10 कास्य पदक जीते। सर्वधिक पदक जीतने के कारण गया जिला को प्रतियोगिता का आवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया।*
विजेता खिलाड़ी के नाम इस प्रकार हैः- स्वर्ण पदक निर्भय कुमार, दीया कुमारी, गोलू कुमार, सलोनी कुमारी, सिद्धार्थ गौतम, आदर्श कुमार एवं आर्यन कुमार।
रजत पदकः आकृति कुमारी, किशन कुमार, करण कुमार एवं सतीश कुमार
कास्य पदक :- आदर्श कुमार, पदमा कुमारी, वैष्णवी करण, छोटी कुमारी, लक्ष्य कुमार, अभय कुमार, शिवम गुप्ता रण्वीर राज एवं मयंक कुमार
इस अवसर पर जिलाधिकारी, गया के द्वारा प्रशिक्षक श्री जय प्रकश को स्मृति चिन्ह एवं शॉल से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सभी खिलाडियों के द्वारा तिरंगा झंडा से एवं जोरदार तालियों से समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, गया के द्वारा स्वागत किया। जिला पदाधिकारी, गया श्री त्यागराजन एस० एम० के द्वारा उपस्थित खिलाडियों से कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता हैं। खेल अब मात्र मनोरंजन का साधन नहीं है। यह अब अर्थोपार्जन का एक उपाय भी बन गया है। इसलिए आप सब मन लगा कर एक लक्ष्य बनाकर खेलें। उन्होने कहा कि मैं आशा करता हू कि आप मे से कुछ खिलाडी ओलंपिक में निशाना लगाते हुए दिखें।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, श्री नरेश कुमार चौहान, श्री अंजय कुमार, खिलाडियों के अभिभावक श्री राजेश कुमार एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित उपस्थित थें।