Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedजन सुराज में पैसे देकर लोगों को जोड़ने के सवाल पर PK...

जन सुराज में पैसे देकर लोगों को जोड़ने के सवाल पर PK का तेजस्वी पर तंज, बोले – बालू और शराब माफियाओं से लूटे हुए पैसे, जो जमीन लिखवाए हैं और मॉल बनवाए हैं, उसी पैसे से कम से कम अपने कार्यकर्ताओं को रोक लीजिए

पटना।जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता में पैसे देकर लोगों को जोड़ने वाले सवालों पर अपना रूख साफ करते हुए कहा कि जन सुराज सत्ता में तो है नहीं , बालू और शराब माफिया 30 वर्षों में जिन्होंने लूटा है उनके अंदर फल–फूल रहें हैं। राजद और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि माफियाओं से पैसा इन लोगों ने लिया है और फिजूल की बयानबाजी कर रहें हैं। आगे PK ने कहा कि अगर मान लीजिए हम पैसा दे भी रहें हैं तो आप ज्यादा पैसा दे दीजिए। आपके पास पैसे की कमी तो है नहीं, 30 वर्षों से बिहार को आप लोगों ने लूटा है।
प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि आपने नौकरी के बदले कई लोगों से जमीन लिखवाया है, अपने लिए मॉल बनवाया है, कम से कम उस पैसे का इस्तेमाल अपने ही कार्यकर्ताओं को रोकने केलिए कर लीजिए।

एक पत्रकार ने राजद विधायक के द्वारा किए गए PK के टाइटल यानी कि प्रशांत किशोर का टाइटल ‘पांडेय’ है, पर सवाल किया तब प्रशांत ने साफ कह दिया कि राजद के विधायक और मंत्री के बेतुके वक्तव्य पर अब हम टिप्पणी करने लगे, ये हमारा स्तर नहीं है। आगे उन्होंने बताया कि बिहार में जितने भी राजनीतिक दल हैं, उनके आका की कभी भी गाड़ी फंसती है तो वह प्रशांत किशोर से ही सलाह लेने आते हैं। 2015 में लालू जी अपने ही विधायक को कहते थे कि यही हम लोग को बुद्धि देते हैं, बताते हैं कि मीडिया में क्या कुछ बोलना है। नाम और जाती पर राजनीति करने वाले लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है, किसी को जाति से निकलने नहीं देते हैं और जाति के नाम पर शोषण करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular