भागलपुर।भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के महेशी में कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार गिर जाने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में तीन कांवड़िये करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। तीनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।ये कांवड़िया अजगैवीनाथ धाम स्थित गंगा तट से जल भरकर पैदल पांव बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल कांवड़ियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों कांवड़िये पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं।