वजीरगंज । स्वतंत्रता दिवस पर गुरूवार को क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों तथा राजनैतिक कार्यालयों एवं पंचायत मुख्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। सबसे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रमुख फुलवा देवी व उसके बाद नगर पंचायत में न0पं0 अध्यक्ष बालदेव दास ने तिरंगा झंडा फहराया। मां सविता निवास में चितरंजन उर्फ चिंटु भईया, आवासीय नवोदित विद्यालय में रामाश्रय सिंह, मध्य विद्यालय दखिनगांव में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, राजद कार्यालय में दिनेश यादव, कांग्रेस कार्यालय में सतीश कुमार सिंह एवं अन्य संस्थानों में उनके प्रमुख और पंचायत मुख्यालयों में मुखिया ने झंडोत्तोलन कर देश की अखण्डता व लागू संविधान के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रगान गाया तथा देश के वीर सपूतों को याद करते हुए नारे लगाये। मौके पर उप मुख्य पार्षद संजीत कुमार, बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ नीशा आनंद, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।